जमीन के बदले नौकरी मामला: ED की चार्जशीट में राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम
जमीन के बदले नौकरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती का नाम शामिल है। NDTV के मुताबिक, चार्जशीट दिल्ली में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट के समक्ष दायर की गई। चार्जशीट में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के करीबी अमित कत्याल का नाम भी शामिल है। मामले की सुनवाई 16 जनवरी को होगी।
लालू यादव और तेजस्वी को समन जारी कर चुकी है ED
मामले में कथित धनशोधन को लेकर पूछताछ के लिए ED ने 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव और 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को तलब किया था। लालू ने बीमारी और तेजस्वी ने व्यस्तता का हवाला देकर पूछताछ से कन्नी काटी थी और गवाही नहीं दी थी। बता दें कि इस मामले में दिल्ली कोर्ट से लालू समेत सभी 17 आरोपियों को नियमित जमानत मिल चुकी है।
क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला?
जमीन के बदले नौकरी का मामला 2004-2009 का है, उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरियां देने के बदले अपने परिवार के नाम पर जमीन कराई। मामले में CBI ने 18 मई, 2023 को मुकदमा दर्ज किया और 3 जुलाई को दूसरी चार्जशीट दाखिल कर पहली बार तेजस्वी का नाम शामिल किया। मामले में ED मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।