पंजाब: समलैंगिकता के कारण घर से निकाला गया, 18 महीने में की 11 व्यक्तियों की हत्या
पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) जिले में पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर 18 महीने में 11 लोगों की हत्या करने का आरोप है। आरोपी की पहचान होशियारपुर जिले में गढ़शंकर के चौरा गांव निवासी राम सरूप ऊर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान सभी हत्याओं की बात कबूली है, जिसमें से 5 की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में सिर्फ पुरुष शामिल हैं।
हत्याओं का चौंकाने वाला कारण
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह महल ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे हैं, लेकिन उसके परिवार ने 2 साल पहले समलैंगिकता के कारण उसे घर से भगा दिया था। आरोपी सड़क पर चलते पुरुषों से लिफ्ट मांगकर उनको अपने झांसे में लेता और बाद में शारीरिक संबंध बनाने के बाद उनकी हत्या करता था। महल ने बताया कि सोढ़ी यौन संबंध बनाने से पहले पैसे तय करता था, जिसके न मिलने पर वह हत्या करता था।
मृतकों में पूर्व सैनिक भी शामिल, पीठ पर लिखा था "धोखेबाज"
महल ने बताया कि अभी तक रोपड़ में 3, होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब में 1-1 हत्या का पता लगाया जा चुका है। अन्य से संबंधित जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक पूर्व सैनिक की भी हत्या की थी, जो सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था। उसके पीठ पर आरोपी ने "धोखेबाज" लिखा था। इसी तरह उसने टोल प्लाजा पर चाय पिलाने वाले और ट्रैक्टर मकैनिक की हत्या की थी।
कैसे की हत्या?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोढ़ी ने कुछ लोगों का कपड़े से गला घोंटकर हत्या की है, जबकि कुछ को पीट-पीटकर मारा है। कुछ पीड़ितों को ईंट से कुचला गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच भी की जाएगी ताकि उसमें HIV संक्रमण के संदेह की पुष्टि की जा सके। पुलिस आरोपी सोढ़ी को काफी समय से तलाश कर रही थी।