
पंजाब: अमृतसर में पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में गुरुवार रात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) सरूप सिंह के रूप में हुई है। वह नवा पिंड चौकी में तैनात थे।
जंडियाला थाना क्षेत्र में आने वाले खानकोट इलाके में वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे CCTV के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हत्या
रात 9 बजे किसी काम से घर से निकले थे सरूप सिंह
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद सरूप सिंह घर चले गए थे। इसके बाद रात 9ः00 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे।
सिंह के परिजनों ने बताया कि रात में उनका फोन बंद आने पर खोजबीन शुरू की गई और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
शुक्रवार सुबह खानकोट नवा पिंड नाले के पास उनका शव सड़क पर पड़ा मिला।
जांच
सुनसान जगह पर दिया गया वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है, वह इलाका सुनसान है और वहां लोगों का आना-जाना कम होता है।
पुलिस जांच में पता लगाया जा रहा है कि सरूप सिंह इस इलाके में किसी के बुलाने पर पहुंचे थे या फिर वहां से गुजरते समय उनको गोली मारी गई।
हत्या के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाने पर लिया और सरकार को घेरा।