आंदोलन में किसान की मौत के मामले में पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया
दिल्ली कूच कर रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के 7 दिन बाद पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। NDTV के मुताबिक, शुभकरण के पिता की शिकायत पर पटियाला के पाट्रान पुलिस स्टेशन में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला उपस्थित होना) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
हरियाणा में दिखाया गया है घटनास्थल
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही प्राथमिकी में घटनास्थल हरियाणा के जिंद जिले के गढ़ी में दिखाया गया है। खनौरी जिंद जिले के पास है। बता दें, प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार से पहले हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में है। मामला दर्ज होने के बाद अब गुरुवार को अंतिम संस्कार हो सकता है।
क्या है मामला?
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे पंजाब के किसानों को हरियाणा-पंजाब के शंभू सीमा पर रोक लिया गया है। 21 फरवरी को खनौरी सीमा पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प हुई, जिसमें बठिंडा निवासी शुभकरण की मौत हो गई। घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभकरण के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और मृतक की छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।