Page Loader
पंजाब: पटियाला में रॉकेट लॉन्चर बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका
पंजाब के पटियाला में कचरे के ढेर में मिले रॉकेट लॉन्चर बम

पंजाब: पटियाला में रॉकेट लॉन्चर बम मिलने से हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका

Feb 10, 2025
02:47 pm

क्या है खबर?

पंजाब के पटियाला में सोमवार को कचरे के ढेर में कई रॉकेट लॉन्चर बम मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमों को जब्त कर पूरे इलाके को सील कर दिया। पुलिस अब और बम मिलने की आशंका में इलाके की तलाशी ले रही है और कचरे में बम रखने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं, पुलिस इसे बड़े हमले की साजिश के रूप में भी देख रही है।

सूचना

राहगीर ने दी थी पुलिस को सूचना

पटियाला पुलिस ने बताया कि एक राहगीर ने दोपहर में राजपुरा रोड पर स्कूल के नजदीक पड़े कचरे के ढेर में बमनुमा वस्तु पड़ी होने की सूचना दी थी। इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां विभिन्न तरह के 7 रॉकेट लॉन्चर बम पड़े थे। इतनी संख्या में बम देखकर पुलिस चकित रह गई और पूरे इलाके को सील कर लोगों के आवागमन बंद कर दिया। पुलिस बम को लाहौर गेट थाना ले गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

राहत

बमों में नहीं मिली धमाके वाला सामान

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नानक सिंह ने IANS से कहा, "एक राहगीर ने बम पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 रॉकेट लॉन्चर बम बरामद किए। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाकर उनकी जांच कराई गई, जिसमें बमों में किसी भी धमाके वाली वस्तु के न होने की पुष्टि हुई है।" उन्होंने कहा, "संभवत: किसी कबाड़ वाले ने कचरे में ढेर में इन बमों को फेंका होगा। फिर भी जांच जारी है।"

सूचना

सेना के अधिकारियों को भी दी गई है सूचना- SSP

SSP सिंह ने कहा, "जांच में कोई भी बम सक्रिय नहीं मिला है और सभी पुराने हैं। हालांकि, भारतीय सेना के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है। सेना की टीम भी मौके पर पहुंचकर बमों की जांच करेगी। उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।" उन्होंने आगे कहा, "बम को कचरे के ढेर में डालने वाले का पता लगाने के लिए इलाके के CCTC कैमरों की जांच की जा रही है। उसके सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।"

हमला

साल 2022 में किया गया था हमला

बता दें कि दिसंबर 2022 में पटियाला से लगभग 200 किलोमीटर दूर तरनतारन जिले सरहाली थाने पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया था। हालांकि, उस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन थाना परिसर की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी। उससे 7 महीने पहले मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर RPG से हमला किया गया था। ऐसे में पुलिस बम मिलने की घटना को हल्के में नहीं ले रही है।