Page Loader
पंजाब: डेरा सच्चा सौदा के सदस्य की जेल में हत्या, राज्य में अलर्ट जारी

पंजाब: डेरा सच्चा सौदा के सदस्य की जेल में हत्या, राज्य में अलर्ट जारी

Jun 23, 2019
10:59 am

क्या है खबर?

डेरा सच्चा सौदा के एक सदस्य की पटियाला जेल में हत्या के बाद पंजाब अलर्ट पर है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 45 वर्षीय महेंद्र पाल बिट्टू की शनिवार शाम को हत्या कर दी गई थी। वह बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ के अपमान मामले का मुख्य आरोपी थी। बिट्टू को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के करीब माना जाता था। राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

मामला

साथी कैदियों ने किया हमला

घटना शनिवार शाम 5-6 बजे के आसपास हुई, जब बिट्टू पर न्यू नभा जेल में कुछ अन्य कैदियों ने हमला कर दिया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिट्टू पर गुरसेवक सिंह और मनिंदर सिंह नाम कैदियों ने हमला किया। जब बिट्टू जेल से बाहर आया, तब उस पर हमला किया गया। जेल प्रशासन की तरफ से लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।

बरगाड़ी मामला

पवित्र ग्रंथ का आरोपी था बिट्टू

बिट्टू फरीदकोट के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ के अपमान मामले में मुख्य आरोपी थी। 2015 में हुए इस मामले में बिट्टू ने एक गुरुद्वारे से सिख समुदाय के पवित्र ग्रंथ 'गुरू ग्रंथ साहिब' चोरी किया था। इसके बाद उसने पवित्र ग्रंथ के पेज फाड़कर गली में फेंक दिए और अंत में उसे नाली में फेंक दिया। सिख समुदाय में घटना के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला था। विशेष जांच दल (SIT) ने जून 2018 में उसे गिरफ्तार किया था।

कार्रवाई

मुख्यमंत्री की अफवाहों पर यकीन न करने की अपील

बिट्टू गुरमीत राम रहीम का करीबी था और उसकी फिल्म की रिलीज का विरोध करने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख कट्टरपंथी से नाराज था। उसकी हत्या के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है। उन्होंने मामले में जांच के आदेश जारी करते हुए हमलावरों को सख्त सजा की बात कही। लापरवाही के लिए जेल अधीक्षक और बैरक प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी

BSF और RAF की टुकड़ियां तैनात

रविवार सुबह बिट्टू के शव को कोटकपुरा डेरा पर लाया गया और वहां डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इकट्ठा होना शुरू हो गए। राज्य में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 10 टुकड़ियों और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 2 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।