
मोहाली के ऑक्सीजन प्लांट में भीषण धमाका; 2 लोगों की मौत, 3 घायल
क्या है खबर?
पंजाब के मोहाली में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां के ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका हुआ है, जिसकी चपेट में आकर 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हैं। घटना औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 में भूखंड संख्या 315-316 पर स्थित हाईटेक कंपनी में हुई है। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, धमाका ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ है। पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंच गई है।
धमाका
प्लांट की छत उड़ी और आसपास के घरों की दीवारें हिलीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के बाद प्लांट की छत उड़ गई और आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर लोड करने के दौरान असावधानी बरती गई है, जिससे धमाका हुआ है। मृतकों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई है, जो प्लांट में कार्यरत थे। हादसे के बाद नाराज लोगों ने पुलिस और फैक्ट्री मालिक से झगड़ा भी किया है।
ट्विटर पोस्ट
मोहाली में धमाके के बाद फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा है
#पंजाब में #मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि,कई लोगों के घायल होने की सूचना है,हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं #Mohali #Paunjab pic.twitter.com/TW2Uzh8drX
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) August 6, 2025