Page Loader
पंजाब: जालंधर में घर अपने नाम करवाने को लेकर माता-पिता और भाई को गोलियों से भूना
पंजाब में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने माता-पिता और भाई की हत्या की

पंजाब: जालंधर में घर अपने नाम करवाने को लेकर माता-पिता और भाई को गोलियों से भूना

लेखन गजेंद्र
Oct 20, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

पंजाब के जालंधर में एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने घर अपने नाम करवाने को लेकर हुए विवाद में अपने माता-पिता और मानसिक बीमार भाई को गोलियों से भून दिया। दैनिक भास्कर के मुताबिक, आरोपी बेटा हरप्रीत सिंह हत्या करने के बाद घर के बाहर ताला लगाकर फिल्म देखने चला गया और वहां से लौटकर थाने में आत्मसमर्पण किया। वारदात लंबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर एन्क्लेव फेज 3 में हुई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

हत्या

पहले भी विवाद पहुंच चुका है थाने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 52 वर्षीय जगबीर सिंह निजी सुरक्षा गार्ड थे और 2 साल पहले ही टॉवर एन्क्लेव में आए थे। उनके बड़े बेटे गगनदीप सिंह (32) की शादी नहीं हुई थी। वह मानसिक बीमार थे। छोटे बेटे हरप्रीत सिंह की पत्नी और 2 बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि मकान को लेकर विवाद पहले भी लंबरा थाने पहुंच चुका है। उस समय सुलह करा दी गई थी, लेकिन गुरुवार को पिता और बेटे के बीच विवाद बढ़ गया।

जांच

मौका देखकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हरप्रीत की पत्नी बच्चों संग मायके गई थी। इसी दौरान उसने पिता जगबीर और मां अमृतपाल कौर पर मकान उसके नाम करने का दबाव बनाया। इनकार करने पर गुस्से में आकर हरप्रीत ने लाइसेंसी बंदूक से पिता को 5 गोलियां और मां और भाई को एक-एक गोली मारी और तीनों को खून से लथपथ छोड़कर चला गया। सुरक्षा गार्ड होने के कारण पिता के पास 12 बोर की डबल और सिंगल बैरल बंदूक थी।