
पंजाब के गुरदासपुर में 8 घंटे का लंबा पूर्ण ब्लैकआउट, आज रात 8 बजे से शुरू
क्या है खबर?
पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के गुरदासपुर जिले में पड़ोसी देश की संभावित कार्रवाई को ध्यान रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
जिले में गुरुवार 8 मई को रात 9 बजे से 9 मई की सुबह 5 बजे तक 8 घंटे का लंबा पूर्ण ब्लैकआउट करने का फैसला किया गया है।
इस दौरान पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी। लोगों से भी बिजली न जलाने की अपील की गई है।
तैयारी
जेल और अस्पताल पर लागू नहीं होगा आदेश
गुरदासपुर पाकिस्तान सीमा से जुड़ा है, ऐसे में जिला प्रशासन ने यह आदेश संवेदनशील माहौल को देखते हुए सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत लिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह आदेश केंद्रीय जेल और अस्पताल पर लागू नहीं होगा। हालांकि, उनको अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद करने होंगे ताकि रोशनी बाहर न आने पाए।
अभी आदेश 9 मई तक है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है। कई अन्य जिलों में भी सख्ती है।
हमले
बुधवार रात हुए 4 धमाके
पाकिस्तान भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखला गया है। भारत ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
पाकिस्तान इसके जवाब में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार की चौकियों से गोलीबारी और मोर्टार दागे जा रहे हैं।
बुधवार को अमृतसर के 3 गांव में 4 धमाकों की आवाज सुनी गई है और सुबह मिसाइल के हिस्से मिले हैं, जो पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं।