पंजाब सरकार ने घटाई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, मुख्यमंत्री बोले- 70 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों के बाद अब पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। राज्य में पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये और डीजल की कीमत में पांच रुपये की कटौती की गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 70 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ और अब इलाके में पंजाब में सबसे सस्ती पेट्रोल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तुलना में पंजाब में पेट्रोल नौ रुपये सस्ती है।
राज्य सरकार पर था कीमतों में कटौती करने का दबाव
पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ये ऐलान ऐसे समय पर किया है जब केंद्र और भाजपा शासित राज्यों के कीमतों में कमी करने के बाद उस पर ऐसा करने का दबाव बना हुआ था। राज्य में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और कीमतों में कटौती का फैसला लेते वक्त इसे भी ध्यान में रखा गया होगा। टैक्स को कम करके ये कटौती की गई है।
केंद्र ने दिपावली से पहले की थी कीमतों में कटौती
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम जनता को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने दिपावली की पूर्व संध्या पर इनमें कटौती का ऐलान किया था। केंद्र ने पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये और डीजल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की थी। उत्पाद शुल्क में कमी करके लोगों को ये राहत दी गई थी। इस फैसले का ऐलान करते वक्त केंद्र ने राज्यों से भी वैल्यू-एडेड टैक्स (वैट) कम करने की अपील की थी।
15 भाजपा शासित राज्यों ने भी कम की कीमतें
केंद्र की इस सलाह पर अमल करते हुए लगभग 15 भाजपा शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर कीमतों में कटौती का ऐलान किया था। इनमें असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं। असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा सरकार ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सात रुपए प्रति लीटर की कटौती की है।
इन राज्यों में भी कम हुई ईंधन की कीमतें
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये वैट कम करने का ऐलान किया है। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रति लीटर पेट्रोल पर दो रुपये वैट कम करने का ऐलान किया है। बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये वैट कम किया है।
पेट्रोल-डीजल की मार से परेशान थी जनता
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था। पेट्रोल पर प्रतिदिन करीब औसतन 35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही थी और अधिकतर शहरों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई थी। हालात यह रहे कि पिछले 4 से 25 अक्टूबर के बीच ही पेट्रोल की औसत कीमतों में आठ रुपये से अधिक की वृद्धि हो गई। कई जगहों पर डीजल भी 100 रुपये से अधिक हो गया था।