पंजाब: BSF को तलाशी अभियान के दौरान खेत में मिला पाकिस्तानी ड्रोन
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) को पाकिस्तानी टूटा हुआ ड्रोन खेत में पड़ा मिला है। ड्रोन काफी खराब हालत में और टकड़ों में बंटा हुआ था। BSF ने ड्रोन विशेष खुफिया जानकारी के बाद चलाए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान अटारी गांव के बाहरी इलाके के खेत से बरामद किया। BSF पंजाब ने यह जानकारी एक्स पर साझा की है। उन्होंने टूटे हुए पाकिस्तानी ड्रोन की तस्वीर भी साझा की है।
मादक पदार्थ भी बरामद
इसके अलावा BSF ने बताया कि पंजाब के तरनतारन जिले के बाहरी इलाके में स्थित कलसियान गांव में मादक पदार्थ के पैकेट खेत में पड़े मिले हैं। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल ने 4 पैकेट हेरोइन बरामद की है, जिनका वजन 4.354 किलोग्राम बताया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा बल ने एक सही सलामत पाकिस्तान का ड्रोन अमृतसर के नेस्ठा गांव से बरामद किया गया है। सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि अभियान जारी है।