
पंजाब: बठिंडा में पुल से नाले में गिरी बस, 8 यात्रियों की मौत
क्या है खबर?
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। एक बस पुल से गुजरते हुए नाले में गिर गई, जिससे 8 यात्रियों की मौत हुई है। हादसे में 24 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा दोपहर बाद कोटशमीर रोड पर एक पुल गुजरते समय हुआ। बस निजी कंपनी की बताई जा रही है, जो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।
हादसे में मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा
बस में सवार थे 50 लोग
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गुरु काशी कंपनी की बस कर्मचारियों को तलवंडी साबों से बठिंडा ले जा रही थी, तभी कोटशमीर रोड पर जीवन सिंह वाला गांव के पास के पास नाले में पलट गई।
हादसे के समय बस में 50 यात्री सवार थे, जो शोर मचाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को बुलाया।
मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी पहुंची है। बचाव कार्य जारी है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद मौके पर मदद के लिए मौजूद लोग
A #bus full of #passengers (40-45) fell into a #drain on the #Bathinda- #Talwandisabo #highway. Reports of 5 casualties. #Rescueoperation is underway. #RoadAccident #BathindaAccident #BusAccident pic.twitter.com/fpp7yDrily
— Mood Punjab (@MoodPunjab) December 27, 2024