Page Loader
खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की कवायद शुरू, जल्द पहुंचेगा दिल्ली
खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की कवायद शुरू (तस्वीर: एक्स/@FBISacramento)

खालिस्तानी आतंकवादी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की कवायद शुरू, जल्द पहुंचेगा दिल्ली

लेखन गजेंद्र
Jul 07, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोपी खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि पासिया अभी अमेरिकी हिरासत में है और कुछ ही हफ्तों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पहुंचेगा। पासिया को 17 अप्रैल को कैलिफोर्निया राज्य के सैक्रामैंटो शहर में भारतीय एजेंसियों के समन्वय के बाद इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) और संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने गिरफ्तार किया था।

प्रत्यर्पण

NIA ने घोषित किया है 5 लाख रुपये का इनाम

आरोपी पासिया बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन का सदस्य है और उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पासिया पाकिस्तान की ISI के शीर्ष अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क में था और उसे बब्बर खालसा और हरविंदर सिंह रिंदा के नेटवर्क सहित खालिस्तानी आतंकी संगठनों का समर्थन था। भारत प्रत्यर्पित करने के बाद पासिया पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) सहित कई आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।

घटनाएं

14 से अधिक आतंकवादी घटनाओं की साजिश और अंजाम दिया

पंजाब पुलिस के मुताबिक, पासिया 17 आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें आतंकवाद विरोधी मामले, ग्रेनेड हमले, नशीली दवाओं की आपूर्ति के मामले शामिल हैं। सभी 12 मामले नवंबर 2022 से अप्रैल 2024 के बीच के हैं। पिछले महीने 23 मार्च को NIA ने 2024 के चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले मामले में बब्बर खालसा के 4 गुर्गों का नाम आरोपपत्र में शामिल किया था, जिसमें पासिया भी शामिल है। उसने अमृतसर में पुलिस चौकी पर भी हमले की जिम्मेदारी ली थी।