Page Loader
अमृतसर: विस्फोटक की खेप लेने आए आतंकी के धमाके में हाथ-पैर उड़े, बब्बर खालसा से संबंध
पंजाब के अमृतसर बायपास के पास धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर:एक्स/@cpamritsar)

अमृतसर: विस्फोटक की खेप लेने आए आतंकी के धमाके में हाथ-पैर उड़े, बब्बर खालसा से संबंध

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
02:23 pm

क्या है खबर?

पंजाब के अमृतसर में मंगलवार को बम धमाके की खबर सामने आई है। यह धमाका मजीठा रोड बायपास के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जो बब्बर खालसा या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का सदस्य बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह विस्फोटक सामग्री इकट्ठा करने आया था, तभी धमाका हो गया, जिसमें उसके हाथ-पैर उड़ गए। फॉरेंसिक टीम मौके से विस्फोटक के नमूने जुटा रही है।

जांच

विस्फोटक की खेप लेने आया था आतंकी- DIG

पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, "घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। वह एक आतंकवादी संगठन का सदस्य है और वह विस्फोटक की खेप लेने आया था...हमें बहुत सारे सुराग मिले हैं...आगे की जांच चल रही है...बब्बर खालसा और ISI पंजाब में सक्रिय हैं और सबसे अधिक संभावना है कि वह बब्बर खालसा का सदस्य हो।" बता दें कि पहले विस्फोट में मारे गए व्यक्ति को कबाड़ी वाला या अज्ञात बताया जा रहा था।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

जांच

पंजाब में लगातार हो रहे धमाकों से बढ़ रहा शक

पंजाब में ग्रेनेड हमले बढ़ गए हैं, जिससे यह धमाका भी लोगों को किसी साजिश का हिस्सा लग रहा है। पिछले साल नवंबर 2024 और फरवरी 2025 के बीच पंजाब में पुलिस थानों के बाहर 10 विस्फोट हो चुके हैं। पिछले महीने जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंका गया। अमृतसर के खंडवाला में भी विस्फोट किया गया। अप्रैल में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर धमाका हुआ था।