Page Loader
पंजाब: अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़कर उसे हथौड़े से तोड़ा, बंद का आह्वान
पंजाब के अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में बंद

पंजाब: अमृतसर में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़कर उसे हथौड़े से तोड़ा, बंद का आह्वान

लेखन गजेंद्र
Jan 27, 2025
01:26 pm

क्या है खबर?

पंजाब के अमृतसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है। श्री राम स्थित महा स्नान प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन पवन द्रविड़ ने घटना की निंदा करते हुए शहर में दुकानें बंद करने का आह्वान किया है। इसके समर्थन में वाल्मीकि समाज भी उतर आया है। घटना के विरोध में भंडारी पुल को बंद कर दिया गया और शहर के बाजार भी बंद किए गए हैं। हालांकि, स्कूल-कॉलेज खुले हैं।

घटना

क्या है पूरा मामला?

रविवार को गणतंत्र दिवस पर हेरिटेज स्ट्रीट पर लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को एक युवक ने हथौड़े से तोड़ दिया और प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति में आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया। उसकी पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी प्रकाश के रूप में हुई है। आरोपी भी दलित जाति का बताया जा रहा है। घटनास्थल थाने से 150 मीटर दूर था।

माहौल

पंजाब का माहौल गर्माया

घटना के बाद पंजाब का माहौल गर्माया हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि आरोपी को माफ नहीं किया जाएगा, माहौल बिगाड़ने वाले को सख्त सजा दी जाएगी। मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक जीवनजोत कौर, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा भी पहुंचे हैं। पुलिस आरोपी युवक के विषय में जानकारी प्राप्त कर रही है। घटना के समय मौका स्थल पर काफी चहल-पहल दिख रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो