
पुणे: इंजीनियर ने पत्नी पर बेवफाई के शक में रेता 3 वर्षीय बेटे का गला
क्या है खबर?
पुणे में एक इंजीनियर पिता द्वारा अपने 3 वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, इंजीनियर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक था और इसको लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। ऐसे में उसने अपने मासूम बेटे की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।
सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मासूम का शव बरामद कर लिया है।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
पुणे के चंदन नगर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी इंजीनियर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी माधव टिकेती (38) है और उसका मृतक पुत्र हिम्मत है। माधव पुणे की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात है।
पुलिस ने बताया कि माधव को अपनी पत्नी स्वरूपा पर अवैध संबंध रखने का शक था। गुरुवार को उसकी इस मामले में पत्नी से लड़ाई हुई थी। उसके बाद वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल गया था।
खुलासा
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि माधव के देर रात तक घर न आने पर स्वरूपा ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इलाके की CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। इसमें माधव को आखिरी बार दोपहर ढाई बजे अपने बेटे के साथ देखा गया था, लेकिन शाम 5 बजे वह अकेले कपड़े खरीदते हुए दिखाई दिया।
इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसे देर रात एक लॉज से नशे की हालत में पकड़ लिया।
वारदात
माधव ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि माधव को पुलिस थाने लाने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने अपने बेटे की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगली इलाके से उसके बेटे का गला कटा हुआ शव बरामद कर लिया। इसके बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर मां के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।