ईद के दिन घाटी में अशांति- सुरक्षाबलों पर पथराव, आतंकियों ने महिला को गोली मारी
ईद के मौके पर घाटी में एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों से टकराव के समय मारे गए आतंकी अल-कायदा के कश्मीर प्रमुख जाकिर मूसा और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किए गए मसूद अजहर के पोस्टर भी लहराए। इन पोस्टरों पर 'मूसा आर्मी' लिखा हुआ था। आइये, इस बारे में और विस्तार से जानते हैं।
बारामूला में पुलिस पर पथराव
पुलिस ने बताया कि ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद की नमाज के बाद युवाओं ने मस्जिद के बाहर खड़े होकर पत्थरबाजी की। सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। ऐसी ही झडपें बारामूला में युवाओं और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच हुई। यहां भी प्रदर्शनकारियों ने ईद की नमाज के बाद पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी
मसूद अजहर के पोस्टर लहराए
प्रदर्शनकारियों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की फोटो वाले पोस्टर भी लहराए। इन पोस्टरों पर 'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' लिखा था। बता दें, प्रदर्शनकारी पहले भी ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर लगा चुके हैं।
पुलवामा में आतंकी ने महिला को मारी गोली
बुधवार सुबह पुलवामा में आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और एक युवक गोलीबारी में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नारबल इलाके में आतंकियों ने महिला के घर में घुसकर गोली मारी। गोली लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है। दो साल पहले महिला के पति भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस साल 102 आतंकियों का सफाया
दक्षिण कश्मीर में घुसपैठ और आतंकवाद की समस्या लगातार बनी हुई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस साल घाटी में 102 आतंकियों का सफाया कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया कि अभी भी इस इलाके में 102 आतंकी सक्रिय है। हाल ही में मंत्रालय ने सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के आधार पर शीर्ष 10 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल और लश्कर-ए-तैयब्बा के आतंकियों के नाम शामिल हैं।