जम्मू-कश्मीर: सैन्य कैंप के बाहर गोलीबारी में 2 नागरिकों की मौत; सेना पर आरोप, प्रदर्शन शुरू
जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित भारतीय सेना के एक कैंप के बाहर हुई गोलीबारी में दो आम लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है। सेना ने गोलीबारी के पीछे अज्ञात आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पहले अधिकारियों ने बताया था कि कथित तौर पर सेना के संतरी ने गोलियां चलाई थीं, जिस कारण ये मौतें हुईं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
क्या है मामला?
सेना की व्हाइट नाईट कोर ने अपने बयान में कहा है कि अज्ञात आतंकियों ने गोलियां चलाई थीं। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दावा किया है कि सेना की तरफ से गोलियां चलाई गई थी। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि सुबह करीब 6:15 बजे कुछ लोग काम के लिए कैंप के गेट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद संतरी ने गोलियां चलाईं। दोनों मृतक भारतीय सेना के साथ बतौर पोर्टर काम करते थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजौरी के SSP मोहम्मद असलम चौधरी ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह देखा जाएगा कि क्या यह गलत पहचान के आधार पर हुई गोलीबारी का मामला है। मृतकों की पहचान राजौरी जिले के फालायना गांव के रहने वाले कमल किशोर और सुरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। हालांकि, सेना की तरफ से मृतकों की पहचान अभी तक नहीं बताई गई है।
प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया। जांच की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-पूंछ हाइवे भी बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शन की तस्वीरें शेयर हो रही हैं। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
बुधवार को सेना ने चलाया था तलाशी अभियान
बुधवार को राजौरी के ही मुरादपुर में सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। दरअसल, स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी बुधवार सुबह 5 बजे दो अजनबी लोग उनके घरों के बाहर आकर दरवाजा खटखटाने लगे थे। जब कुछ स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर शोर मचाया तो दोनों अजनबी फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया।