
दिल्ली में वक्फ विधेयक का विरोध, महमूद मदनी का कुर्बानी के लिए तैयार रहने का आह्वान
क्या है खबर?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के बैनर तले सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसमें अलग-अलग मुस्लिम संगठनों के प्रमुख, राजनीतिक दलों के सांसद और वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
इसी बीच, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह मुसलमानों का नहीं, बल्कि दस्तूर का मामला है। हमें इसका विरोध करते हुए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा।
शामिल
विरोध प्रदर्शन में कौन-कौन हुआ शामिल?
AIMPLB द्वारा बुलाए गए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, मणिकम टैगोर, इमरान मसूद, प्रमोद तिवारी, गौरव गोगोई, CPIML के दीपांकर भट्टाचार्य, CPIM के हन्नान मुल्लाह, AIMIM असदुद्दीन ओवैसी, BJD नेता मोजिबुल्लाह खान, IUML सांसद ईटी बशीर, शरद पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के फौजिया खान, तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अबू ताहिर और सिख पर्सनल लॉ बोर्ड से सदस्य जगमोहन सिंह सहित विभिन्न दलों के कई बड़े नेता शामिल हुए। इन सभी ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया।
आह्वान
मदनी ने क्या दिया बयान?
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मदनी ने कहा, "यह मुसलमानों का नहीं, बल्कि दस्तूर का मामला है। हमारे घरों और मस्जिदों पर बुल्डोजर चलते हैं। ऐसा करके संविधान पर बुल्डोजर चला रहे हैं। हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। हमें इनकी मुखालफत करनी होगी।"
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "आज देश के अंदर कानून की धज्जियां उड़ाने की कोशिश की जा रही है। मैं इस लड़ाई में अपनी छोटी-सी हिस्सेदारी देने आपके बीच आया हूं।"
सहयोग
"हम आपके साथ हैं"
सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमें कहीं किसी से गुरेज नहीं है कि कोई कैसे जिंदगी जीता है। बस हमें हमारे हिसाब से जीने दीजिए। कहा है कि हमसे इस पर मशविरा किया गया है। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि आपने बेशक हमे सुना है, लेकिन हमें समझा नहीं है। आप जिस हिम्मत से इसका विरोध कर रहे है हम उसमें आपके साथ हैं। आपको विरोध प्रदर्शन के साथ कानूनी रास्ते से भी इस विधेयक का विरोध करना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) holds huge protest against Waqf (Amendment) Bill 2024 at Delhi's Jantar Mantar.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 17, 2025
Will Waqf now lay claim on Jantar Mantar also ?? pic.twitter.com/kD4wIxIHGO
समर्थन
इन्होंने भी प्रदर्शन का किया समर्थन
सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी इस विधेयक का विरोध करती है। हम संसद में इससे निपटने के लिए भारत गठबंधन सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।"
प्रमोद तिवारी ने कहा, "जब वक्फ पर JPC बनी थी, तब हमने वहां स्थिति स्पष्ट की थी। जब यह (विधेयक) संसद में आएगा, तब हम वहां भी स्थिति स्पष्ट करेंगे। हम भाजपा की इच्छा से सहमत नहीं हैं।"
गौरव गोगोई ने भी AIMPLB के साथ खड़े होने की बात कही है।
आरोप
भाजपा ने लगाया लोगों को भड़काने का आरोप
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "वक्फ तो बहाना है, देश में दंगे भड़काना, आगजनी करना, वोट बैंक की दुकान चलाना, बस यही इनकी कहानी है। AIMPLB जैसे संगठन हों या फिर इसका समर्थन करने वाले अन्य राजनीतिक दल। ये लगातार वक्फ के नाम पर मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।"
उन्होंने पूछा, "क्या संविधान ने जैन समुदाय और ईसाई समुदाय को वक्फ जैसे अधिकार दिए हैं। वक्फ के पास अलग शक्ति क्यों हाेनी चाहिए।"
राजनीति
यह एक राजनीतिक विरोध है- जगदंबिका पाल
वक्फ JPC के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "यह एक राजनीतिक विरोध है। अधिनियम अभी तक पेश भी नहीं किया गया है। हमने केवल अपनी 428 पन्नों की रिपोर्ट पेश की है। संशोधन विधेयक लाया गया है। विधेयक पारित होने के बाद उन्हें कुछ भी कहना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "AIMPLB, जमीयत उलमा-ए-हिंद, AIMIM या विपक्षी नेता किस आधार पर जंतर-मंतर पर इकट्ठे हुए हैं? विधेयक में DM को कोई अधिकार नहीं दिए गए हैं।"
विरोध
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर क्यों है विरोध
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को 28 जुलाई को संसद में पेश किया था। विपक्षी दलों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे 8 अगस्त को JPC भेज दिया गया। 27 जनवरी को इस विधेयक को JPC की भी मंजूरी मिल गई थी।
हालांकि, इस विधेयक पर अभी कोई एक राय नहीं बनी है। विधेयक में कई बदलाव प्रस्तावित है, जिसमें वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार समाप्त करना प्रमुख है।
जानकारी
हिंदू संगठन के 3 कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
विरोध प्रदर्शन के बीच मेरठ से हिंदु संगठन के 3 कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग उठा दी। इससे माहौल गरमा गया। बाद में पुलिस ने ऐहतियातन तीनों को हिरासत में ले लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Delhi: At Jantar Mantar, three Meerut residents disrupted a All India Muslim Personal Law Board protest against the Waqf Bill by chanting 'Jai Shri Ram' and demanding the Waqf Board's abolition. As tensions rose, police detained them for security reasons and moved them to an… pic.twitter.com/KztXiD82dR
— IANS (@ians_india) March 17, 2025