प्रधानमंत्री मोदी ने किया नन्हे मेहमान 'दीपज्योति' का स्वागत, वीडियो साझा कर जताई खुशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास में शनिवार को नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री ने इस मेहमान का नाम 'दीपज्योति' रखा है और उससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया है। दरअसल, यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि गाय का एक बछड़ा है। यह वीडियो काफी मार्मिक है और उसमें प्रधानमंत्री मोदी उसे लाड-दुलार करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो साझा कर क्या दिया संदेश?
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर साझा किए गए वीडियो के साथ लिखा है, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है गाव: सर्वसुख प्रदा:, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है।' इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास में रहती हैं पुंगनूर नस्ल की गायें
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास पर पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं, जो आंध्र प्रदेश की प्रमुख नस्ल है। इन गायों की लंबाई सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है और इनके बच्चों की लंबाई महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है। इसी साल मकर संक्रांति पर प्रधानमंत्री मोदी ने गायों को चारा खिलाया था। ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं।