महाराष्ट्र में बोले प्रधानमंत्री मोदी- कपड़ा क्षेत्र के गौरव को फिर स्थापित करना है लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती में राष्ट्रीय 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क की आधारशिला रखी। 1000 एकड़ में फैले इस पार्क को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कपड़ा क्षेत्र के भारत के हजारों साल के गौरव को फिर से स्थापित करने की बात कही।
यहां सुने पूरा संबोधन
यह उत्सव हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज ही के दिन 1932 में महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरा होने का यह उत्सव विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा।" उन्होंने कहा, "आज भारत कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में शीर्ष पर लाने के लिए काम कर रहा है। देश का लक्ष्य कपड़ा क्षेत्र के भारत के हजारों साल पुराने खोए हुए गौरव को फिर से स्थापित करना है।"
विश्वकर्मा बंधुओं को मिले आधुनिक उपकरण- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "साढ़े 6 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण भी दिए जा चुके हैं। इससे उनके उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर हुई है। हर लाभार्थी को 15,000 रुपए का ई-वाउचर भी दिया जा रहा है।" उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा बंधुओं को अपना कारोबार को बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के 3 लाख रुपए तक का लोन भी दिया जा रहा है। मुझे खुशी है कि एक साल में 1,400 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है।"