प्रधानमंत्री मोदी का 'मन की बात' में खुलासा, कहा- राजनीति में आने को तैयार हैं युवा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को सुबह 11 बजे 'मन की बात' के 113वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें उन्होंने राजनीति में आने के लिए देश के युवाओं की उत्सुकता के बारे में बताया।
उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर मैंने लाल किले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले 1 लाख युवाओं को पॉलिटिकल सिस्टम से जोड़ने का आह्वान किया था। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं।'
पत्र
युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में क्या लिखा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मुझे कई युवाओं ने पत्र के जरिए सुझाव भी भेजे हैं। एक पत्र में लिखा है कि यह उनके लिए वाकई अकल्पनीय है। दादा या माता-पिता की कोई राजनीतिक विरासत न होने से वह चाहकर भी राजनीति में नहीं आ पाते हैं।'
उन्होंने कहा, 'कुछ युवाओं ने लिखा है कि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का अच्छा अनुभव है और वह लोगों की समस्याओं को सुलझाने में मददगार भी बन सकते हैं।'
उम्मीद
प्रधानमंत्री ने युवाओं से जताई बड़ी उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कुछ युवाओं ने लिखा है कि परिवारदी राजनीति नई प्रतिभाओं का दमन कर देती हैं। कुछ युवाओं ने कहा इस तरह के प्रयासों से हमारे लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी। ऐसे में मैं इस विषय पर सुझाव भेजने के लिए हर किसी का धन्यवाद देना चाहता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हमारे सामूहिक प्रयास से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोग भी देश की राजनीति में आ सकेंगे। उनका जोश देश के बहुत काम आएगा।'