अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उनके अलावा राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदीप दास राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं और रामलला मंदिर के भूमि पूजन में भी शामिल होने वाले थे। सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
संपर्क में आए लोगों के लिए जाएंगे सैंपल
प्रदीप दास के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों के टेस्ट भी किए जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में मंदिर में आए भक्तों के भी सैंपल लेकर कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा।
5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय में मंदिर में चार पुजारी हैं। इनमें से मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास हैं और उनके बाद प्रदीप दास का नंबर आता है। अहम मौके से पहले अयोध्या में संक्रमण फैलने से प्रशासन भी चिंतित हो गया है। दरअसल, 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। उनके साथ योगी आदित्यनाथ समेत कई दूसरी बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
लगभग 4 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम की तारीख को हरी झंडी दिखा दी है। PMO ने पांच अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार अयोध्या जाएंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे। यहां पर भूमि पूजन काशी के पुजारी संपन्न कराएंगे।
अयोध्या में 3 अगस्त से शुरू हो जाएगा उत्सव
यूं तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा, लेकिन वहां उत्सव दो दिन पहले 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। प्रशासन यहां लाखों दिए जलाएगा। साथ ही लोगों से भी अपने घरों में दीए जलाने की अपील की जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में 50-50 लोगों के लिए चार अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा सके।
देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का प्रकोप
पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पूरे देश में 52,123 नए मामले सामने आए और 775 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये पहली बार है जब देश में एक दिन में 50,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 15,83,792 हो गई है, वहीं 34,968 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है।