Page Loader
भारत में समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक- WHO
WHO के मुताबिक भारत में समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक है (तस्वीर: pixabay)

भारत में समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों की संख्या दुनियाभर में सबसे अधिक- WHO

लेखन गजेंद्र
May 25, 2023
04:14 pm

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में समय से पहले (प्री-मैच्योर) पैदा होने वाले बच्चों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है। 'बॉर्न टू सून' शीर्षक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 2020 में अनुमानित 1.34 करोड़ बच्चे समय से पहले पैदा हुए, जिनमें से 30 लाख सिर्फ भारत में हुए। यह करीब 22 प्रतिशत है। रिपोर्ट में पाकिस्तान, चीन, नाइजीरिया और इथियोपिया जैसे देशों में यह संख्या 10 लाख से कम है।

चिंतनीय

किन परिस्थितियों में समय से पहले पैदा होते हैं बच्चे?

चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, संक्रमण या फिर गर्भावस्था में सामने आने वाली जटिलताओं की वजह से बच्चों को सर्जरी के माध्यम से पहले पैदा करना जरूरी हो जाता है। समय से पहले गर्भावस्था के कारण भी बच्चे 28 सप्ताह या फिर 32 सप्ताह से पहले जन्म लेते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों में शिशु मृत्यु दर काफी अधिक है। बेहतर नर्सिंग और अस्पतालों में सक्षम कर्मचारियों से इसमें कमी लाई जा सकती है।