प्रयागराज: महाकुंभ मेले में कल्पवासी टेंट में लगी आग, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को सेक्टर 19 में स्थित एक कल्पवासी टेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई।
सूचना पर पहुंची दमक विभाग की टीम ने महज 10 मिनट पर में आग पर काबू पा लिया। इससे घटना में कोई बड़ी जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन पूरा टेंट जलकर राख हो गया।
हादसे के पीछे साजिश की जांच जारी है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने टेंट के मालिक की पहचान प्रयागराज के कर्मा निवासी राजेंद्र जायसवाल के रूप में की है। टेंट ओम प्रकाश पांडे सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया था।
कल्पवासी तंबू में श्रद्धालु पारंपरिक रूप से पवित्र नदियों के पास एक महीने तक रहते हैं। ऐसे में गैस सिलेंडर के लीक होने से सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई।
आग को समय रहते बुझा लिया गया, जिससे कई लोगों की जान बच गई।
चिंता
महाकुंभ में आग लगने की घटनाओं से बढ़ी सुरक्षा संबंधी चिंता
यह घटना चल रहे महाकुंभ में आग लगने की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है, जो 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
7 फरवरी को सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन शिविर में आग लग गई, जिससे लगभग 20 टेंट नष्ट हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था।
इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर 19 में सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई थी, जिसमें एक दर्जन से अधिक शिविर नष्ट हो गए थे।