सड़क हादसे में मशहूर सिंगर शिवानी की मौत, शो के लिए जा रही थीं आगरा
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीती रात सड़क हादसे में दिल्ली की मशहूर पॉप सिंगर शिवानी भाटिया की मौत हो गई है। दरअसल शिवानी मंगलवार को अपने पति निखिल भाटिया के साथ एक शो में शिरकत करने i10 कार से आगरा जा रही थीं। हादसे में शिवानी के पति निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस दुर्घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने दी घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पॉप सिंगर शिवानी भाटिया और उनके पति निखिल भाटिया कार से नोएडा से आगरा जा रहे थे। तभी सुरीर कोतवाली क्षेत्र के आस-पास उनकी i10 कार (DL 3C 4461) किसी अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसे में गंभीर रुप से घायल शिवानी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके पति निखिल गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है।
जानिए कौन थीं सिंगर शिवानी भाटिया
शिवानी भाटिया मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली थीं। लेकिन पिछले कई सालों से वह अपने पति के साथ दिल्ली के लाजपतनगर में रह रही थीं। शिवानी का जन्म 14 जुलाई, 1994 को हुआ था। बचपन से ही गाना गाने की शौकीन शिवानी ने महज़ चार साल की उम्र से ही स्टेज परफॉरमेंस शुरू कर दिया था। शिवानी ने उत्तर प्रदेश, जयपुर और पटना समेत कई शहरों में बॉलीवुड सिंगरों के साथ स्टेज शो किए हैं।
फेमस टीवी सिंगिंग शो की उपविजेता रह चुकी हैं शिवानी भाटिया
शिवानी भाटिया फेमस टीवी सिंगिंग शो 'सुरों का संग्राम' की उपविजेता रह चुकी हैं। अपनी सुरीली आवाज़ के दम पर वह दिल्ली-NCR की फेमस सिंगर बन चुकी थीं।