ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता की आय से अधिक संपत्ति की हो सकती है जांच
महाराष्ट्र में पद के दुरुपयोग और कथित फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के आरोपों में फंसी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की परेशानियां खत्म नहीं हो रही। पहले उनकी मां मनोरमा खेडकर को एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी है और अब उनके पिता भी परेशानी में नजर आ रहे हैं। पुणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में खुली जांच की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने दिलीप के खिलाफ पुणे ACB को दिए सबूत
दरअसल, पुणे के वकील तानाजी गंभीरे ने पुणे ACB में दिलीप के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति हासिल करने की शिकायत दी है। उन्होंने इस संबंध में ACB को 2,000 से अधिक पन्नों के सबूत भी सौंपे हैं। इसमें खेडकर परिवार से जुड़ी 9 कंपनियों का जिक्र किया है। बता दें कि दिलीप साल 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनके पास मौजूदा संपत्तियों को कोई हिसाब नहीं है।
नासिक ACB में भी हो चुकी है दिलीप के खिलाफ शिकायत
पुणे ACB के पुलिस अधीक्षक (SP) अमोल तांबे ने बताया कि नासिक ACB की अहमदनगर इकाई में भी दिलीप के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में खुली जांच चल रही है। अब उन्हें भी इसी तरह की एक और शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करने के शिकायत को सबूतों के साथ महाराष्ट्र सरकार और ACB मुख्यालय भेज गया है। अनुमति मिलने पर उनके खिलाफ खुली जांच शुरू की जाएगी।
अनुमति न मिलने पर नासिक भेजी जाएगी शिकायत- SP
SP तांबे ने बताया कि अगल महाराष्ट्र सरकार और ACB मुख्यालय से अनुमति नहीं मिलती है तो इस शिकायत को भी नासिक भेज दिया जाएगा। उसके बाद नासिक ACB दोनों शिकायतों की संयुक्त जांच करेगी। इसमें वह पुणे की टीम का भी सहयोग ले सकेगी।
दिलीप पर क्या-क्या लगे हैं आरोप?
SP तांबे ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया हैं कि दिलीप नौकरी के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में 2 बार निलंबित हो चुके हैं। उनके परिवार के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है, जो कृषि भूमि सीमा अधिनियम का उल्लंघन करती है। सम्पत्ति से जुड़े दस्तावेजों में 6 दुकानें, 7 फ्लैट , 900 ग्राम सोना, हीरे, 17 लाख की सोने की घड़ी और 4 कार दर्ज हैं। इससे स्पष्ट है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है।
पूजा की मां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
किसान को बंदूक लहराकर धमकाने के मामले में पूजा की मां मनोरमा को पुलिस ने सोमवार को पुणे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोप है कि मनोरमा और दिलीप ने किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने दोनों समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनोरमा को 18 जुलाई को रायगढ़ के एक होटल से पकड़ा गया था।
क्यों विवादों से घिरी हैं IAS पूजा?
पूजा पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिलते ही खास मांगों को लेकर विवादों में घिर गईं। आरोप है कि पूजा ने तैनाती लेने से पहले ही कार, आवास, कर्मचारी और अलग कमरे के लिए बार-बार दबाव बनाया, जबकि प्रोबेशन पर यह सुविधाएं नहीं मिलती। जिलाधिकारी ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव से की, जिसके बाद उनका तबादला वाशिम हो गया। उनके विकलांगता और OBC प्रमाणपत्र को लेकर भी जांच शुरू है। उन्होंने खुद को नॉन-क्रीमी लेयर बताया था।
UPSC ने पूजा के खिलाफ दर्ज कराई FIR
इस मामले में सरकार ने 16 जुलाई को खेड़कर के 'जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम' पर रोक लगा दी। इसके अलावा उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में वापस बुलाया लिया था। इसके बाद 19 जुलाई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूजा के खिलाफ FIR दर्ज कराने के साथ उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित करने के लिए नोटिस भी जारी किया है।