LOADING...
मुंबई: छात्रावास में मृत मिली युवती, रेप के बाद हत्या की आशंका; आरोपी ने की आत्महत्या
मुंबई के एक सरकारी छात्रावास में मिला युवती का शव (तस्वीर: विकिमीडिया)

मुंबई: छात्रावास में मृत मिली युवती, रेप के बाद हत्या की आशंका; आरोपी ने की आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

मुंबई के पॉश मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक सरकारी छात्रावास में 19 वर्षीय युवती मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया, "मामले में संदिग्थ आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया (30) छात्रावास से फरार था। उसका शव चरनी रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला। संभावना है कि वारदात के बाद उसने आत्महत्या कर ली।" कनौजिया 15 साल से पुलिस जिमखाना के पास सावित्री बाई फुले गर्ल्स छात्रावास में गार्ड था।

वारदात

पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा

छात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ की रहने वाली थी और बांद्रा के सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर से छात्रा लापता थी और छात्रावास की चौथी मंजिल पर उसके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जब उसके कमरे का ताला तोड़ा तो युवती का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। छात्रावास से गायब संदिग्ध आरोपी कनौजिया की खोजबीन शुरू की गई तो उसका शव रेलवे स्टेशन पर मिला।