LOADING...
उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री के काफिले के दौरान पुलिसकर्मी ने व्यक्ति को साइकिल समेत गड्ढे में धकेला
उत्तर प्रदेश में काफिले के दौरान साइकिल सवार व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने गड्ढे में धकेला (प्रतीकात्मक तस्वीर: X/@DeshGujarat)

उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री के काफिले के दौरान पुलिसकर्मी ने व्यक्ति को साइकिल समेत गड्ढे में धकेला

लेखन गजेंद्र
Sep 01, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को सड़क से नीचे धकेलता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि किसी नेता का काफिला निकल रहा है। इसी दौरान एक व्यक्ति साइकिल लेकर वहां पहुंच जाता है। पुलिसकर्मी उससे किनारे हटने को कहता है। व्यक्ति के न हटने पर पुलिसकर्मी उसे साइकिल के साथ नीचे धकेल देता है।

अत्याचार

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बताया जा रहा है काफिला

यह काफिला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बताया जा रहा है, जो घोषी में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं और प्रदेश सरकार को जमकर कोस रहे हैं। बता दें कि घोषी में 5 सितंबर को मतदान है और 8 सितंबर को मतगणना होनी है। यहां मुकाबला प्रमुख तौर पर भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच है।

ट्विटर पोस्ट

काफिला निकलने पर व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने धकेला