
वडोदराः खुद गले तक पानी में डूबा पुलिसकर्मी, सिर पर बच्ची को रखकर बचाई उसकी जान
क्या है खबर?
गुजरात के कई शहरों में इन दिनों भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
इसी बीच पानी से भरी वडोदरा की सड़क से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।
इस फोटो में गर्दन तक पानी में डूबे एक पुलिसकर्मी ने अपने सिर पर एक टब रखा है। इस टब में 45 दिन की एक छोटी बच्ची है, जिसे वह पानी से बचाकर लाया है।
यह तस्वीर आपका दिल पिघला देगी।
बचाव अभियान
पानी में फंसी मां के लिए मुश्किल हो रहा था बच्ची को संभालना
गुरुवार को सामने आई यह तस्वीर विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास देवीपुरा इलाके की है।
अपने सिर पर रखकर बच्ची को बचाने वाले ASI गोविंद चावड़ा ने कहा, "बचाव अभियान के दौरान हमें पता चला कि एक बच्ची और उसकी मां बाढ़ के कारण अपने घर में फंसे हुई हैं। महिला के लिए लड़की को हाथ में रख पाना मुश्किल हो रहा था। मैंने महिला से प्लास्टिक का टब मांगकर उसमें कपड़े डाले और बच्ची को उन पर लेटा दिया।"
बचाव अभियान
बच्ची के बाद मां को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
चावड़ा ने बताया कि उन्होंने बाढ़ से बच्ची को निकालने के लिए पांच फीट गहरे पानी में 1.5 किलोमीटर का सफर तय किया।
उसके बाद उन्होंने उस बच्ची की मां को भी सुरक्षित इलाके में पहुंचाया।
बाढ़ की खबर मिलने पर बचाव अभियान चला रहे चावड़ा ने बताया कि उन्होंने एक खंभे से रस्सी को बांध दिया ताकि लोग गर्दन तक भरे बाढ़ के पानी में उस रस्सी को पकड़ कर बाहर सुरक्षित जगह पर आ सकें।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये वीडियो
Video clip of rescue operation of baby of 45 days by cop Govind Chavda pic.twitter.com/vOgj3Fe6lv
— Dr. Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) August 1, 2019
हालात
सड़कों पर तैर रहे मगरमच्छ
वडोदरा में पिछले दो-तीन से भारी बारिश हो गई है। यहां बुधवार को 16 घंटे में 20 इंच बारिश हुई। यह यहां सालभर में होने वाली सामान्य बारिश से आधी है।
शहर में अग्निशमन दल, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को तैनात किया गया है। अब तक शहर में बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है।
शहर में पानी भरने से नदियों से निकलकर मगरमच्छ सड़कों पर आ गए हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट