Page Loader
उत्तर प्रदेश: पत्नी के रेप की शिकायत लेकर थाने गया पति, पुलिसकर्मियों ने पीटकर तोड़ी उंगलियां

उत्तर प्रदेश: पत्नी के रेप की शिकायत लेकर थाने गया पति, पुलिसकर्मियों ने पीटकर तोड़ी उंगलियां

Jul 08, 2019
12:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश पुलिस की असंवेदनशीलता और बर्बरता का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पुलिस में अपनी पत्नी के अपहरण और रेप की शिकायत लेकर गया तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। यह मामला सपा नेता मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बिछावन पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब पीड़ित दंपत्ति मोटरसाइकिल पर मैनपुरी की तरफ जा रहे थे। आइये जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

मामला

बाइक पर जा रही महिला का किया अपहरण

जब पीड़ित दंपत्ति मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, जब तीन बदमाशों ने शख्स की पत्नी का अपहरण कर लिया और कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया। बदमाशों ने शख्स की आंखों पर कोई पदार्थ डाल दिया, जिससे उसकी आंखें बंद हो गई। शख्स ने बताया कि बदमाशों ने उसकी पत्नी को कई किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे छोड़ दिया और फरार हो गए। जब शख्स को होश आया तो उसने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

असंवेदनशीलता

पुलिस ने पीड़ित शख्स के साथ की मारपीट

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने न सिर्फ पीड़ित शख्स के साथ मारपीट की बल्कि उलटा उस पर ही आरोप लगा दिए। पुलिसकर्मियों ने शख्स को दो उंगलियां तोड़ दी। पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया कि शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और झूठी शिकायत लिखवाने के लिए उन्हें बुलाया है। बाद में जब शख्स की पत्नी ने थाने पहुंचकर आपबीती बताई तो उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज की।

कार्रवाई

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने SO राजेश पाल सिंह और दो अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। महिला के पति ने रेप का आरोप लगाया था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में महिला के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। लापरवाही और बर्बरता के आरोपों से घिरी पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच में जुटी हुई है।