
मुंबई में कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस, कॉमेडियन बताया समय की बर्बादी
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने के बाद मुश्किलों से घिरे कुणाल कामरा का पुलिस अभी तक पीछा नहीं छोड़ रही है।
इस मामले में उनके खिलाफ दर्ज किए गए 3 अलग-अलग मामलों को लेकर मुंबई पुलिस रविवार को उनके आवास पर पहुंच गई। हालांकि, कामरा उस समय घर पर नहीं थे।
बाद में कामरा ने पुलिस की ओर से उठाए गए इस कदम की आलोचना करते हुए इस समय की बर्बादी करार दिया है।
प्रतिक्रिया
कामरा ने क्या दी प्रतिक्रिया?
कामरा ने इस मामले में एक्स पर लिखा, 'ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 सालों से नहीं रहा हूं, आपके (पुलिस) समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।'
इससे पहले मुंबई पुलिस ने कामरा को हैबिटेट सेंटर में उनके विवादास्पद चुटकुलों के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।
इसके बाद पुलिस ने 2 और समन भेजे थे, लेकिन उसके बाद भी कामरा ने सहयोग नहीं किया।
FIR
कामरा के खिलाफ कितने मामले दर्ज हुए हैं?
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी। उसके बाद जलगांव शहर के मेयर, एक होटल व्यवसायी और एक अन्य व्यवसायी ने खार पुलिस थाने में शिकायत देकर उनके खिलाफ 3 अलग-अलग मामले दर्ज कराए थे।
हालांकि, इन मामलों के दर्ज होने से पहले ही कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत ले ली थी। ऐसे में पुलिस के समन भेजने के बाद भी वह उपस्थित नहीं हुए।
विवाद
क्या है मामला?
कामरा ने मुंबई में द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर हैबिटेट स्टूडियो में 'नया भारत' कार्यक्रम किया, जिसमें उन्होंने पैरोडी गीत में उपमुख्यमंत्री शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें 'गद्दार' बताया था।
इसके बाद शिवसैनिकों ने होटल-स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने कामरा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया और तोड़फोड़ मामले में 12 शिवसैनिक गिरफ्तार किए गए।
हालांकि, सभी शिवसैनिकों को स्थानीय कोर्ट से उसी दिन जमानत मिल गई। कामरा ने माफी मांगने से इंकार कर दिया।