पंजाब: बदमाशों ने की पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
पंजाब के कपूरथला जिले में चार हथियारबंद बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि फगवाड़ा थाने के प्रभारी (SHO) अमनदीप नाहर के गनमैन कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा बदमाशों का पीछा कर रहे थे और तभी बदमाशों ने उन पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिसमें उनकी मौत हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हुए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़
कैसे हुई थी मुठभेड़?
पंजाब पुलिस के मुताबिक, चारों बदमाश फगवाड़ा में किसी की कार को लूटकर भाग रहे थे। इसकी जानकारी गनमैन कुलदीप सिंह बाजवा को लगी तो उन्होंने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बाजवा को बदमाशों के पास हथियार होने की जानकारी नहीं थी।
बदमाशों की फायरिंग में बाजवा की जांघ में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां उनकी मौत हो गई।
घोषणा
पंजाब सरकार ने वित्तीय सहायता का किया ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतक कॉन्स्टेबल के परिवार के लिए दो करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ड्यूटी के दौरान बलिदान देने वाले कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा को नमन। पंजाब सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगी और एक करोड़ रुपये की बीमा राशि HDFC बैंक द्वारा दी जाएगी। हम शहीदों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।'
कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेरा, एक भागने में रहा कामयाब
कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि कॉन्स्टेबल को गोली मारने के बाद बदमाश फरार होने की फिराक में थे।
हालांकि, पुलिस की एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की और मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि युवराज सिंह नामक बदमाश फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रणजीत सिंह, विशाल सोनी और कुलविंदर सिंह के रूप में की गई है।
तलाश
चौथे बदमाश की तलाश जारी- IG
जालंधर रेंज के महानिरीक्षक (IG) GS संधू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और जाली नंबर प्लेट की एक कार बरामद हुई है।
IG ने कहा कि चारों बदमाश विभिन्न मामलों में वांछित थे और फिल्लौर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।