तेलंगाना: 18 महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार
तेलंगाना की राचाकोंडा पुलिस ने मंगलवार को इलाके के मोस्ट वांटेड सीरियल किलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अब तक कुल 18 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है और इसके पीछे उसने अपनी पत्नी द्वारा दिए गए धोखे को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में उसे दो महिलाओं की हत्या की थी। पुलिस अब एक-एक कर उसके द्वारा की गई सभी हत्याओं का खुलासा करने में जुटी है। मामले की जांच जारी है।
हैदराबाद के जुबली हिल्स में की थी महिला की हत्या
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हैदराबाद निवासी मैना रामूलु (45) है। आरोपी ने गत 4 जनवरी को जुबली हिल्स क्षेत्र में कावला वेंकटम्मा (50) पत्नी कावला अनाथैया की हत्या कर दी थी। वारदात के आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए महिला का चेहरा पेट्रोल से जला दिया था। अनाथैया की शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए शव को अंकुशपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास से बरामद कर लिया था।
पुलिस ने भारी मशक्कत में बाद किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने शराब पीने के बाद बोल्डर से वेंकटम्मा की बेरहमी से हत्या की थी और उसे पास मौजूद सोने के जेवरात लेकर भाग गया था। इसके बाद टास्क फोर्स, नॉर्थ जोन टीम और हैदराबाद सिटी पुलिस ने यूसुफगुडा टोडी कंपाउंड से अंकुशपुर रेलवे ट्रैक और घाटकेसर तक सभी संभावित स्थानों पर लगभग 500 CCTV की फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपी की पहचान कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी के धोखा देने के बाद आरोपी को हुई महिलाओं से नफरत
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी का जन्म तेलंगाना के सांडी रेड्डी जिले के कंडी मंदिर में हुआ था। उसकी 21 साल की उम्र में शादी हो गई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी किसी और के साथ चली गई और शादी कर ली। इसके बाद आरोपी रामुलू महिलाओं से नफरत हो गई और वह महिलाओं को जाल में फंसाकर उनकी हत्या करने लग गया। साल 2003 से अब तक उसने 18 हत्याएं की हैं।
साल 2011 में सुनाई गई थी आजीवन कारावास की सजा
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी रामुलु को पहले भी 21 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से 16 हत्या, चार संपत्ति चुराने और एक पुलिस हिरासत से भागने का मामला था। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी, 2011 में रंगा रेड्डी जिले के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद 1 दिसंबर, 2011 को वह उपचार के दौरान एर्रागड्डा मेंटल हॉस्पिटल से भाग निकला था।
आरोपी ने अस्पताल में भागने के बाद की पांच हत्याएं
पुलिस आयुक्त ने बताया कि अस्पताल से भागने के बाद आरोपी रामुलु ने पांच और हत्याएं की थी। इनमें बोवेनपल्ली थाना क्षेत्र में दो, चंदा नगर थाना क्षेत्र में दो और डुंडीगल थाना क्षेत्र में एक हत्या शामिल है। इसको लेकर बोवेनपल्ली पुलिस ने पांच मामलों में 13 मई, 2013 को उसे फिर से गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद रामूलु को तेलंगाना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और अक्टूबर, 2018 को उसे रिहा कर दिया गया।
रिहा होने के बाद की दो और हत्याएं
पुलिस आयुक्त ने बताया कि रिहा होने के बाद आरोपी ने शमीपेट और पाटनचेरू क्षेत्र में दो महिलाओं की हत्या कर दी। पुलस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन बाद में उसे सेंट्रल जेल चेरलापल्ली से रिहा कर दिया गया।
हत्या के बाद जेवर लेकर फरार हो जाता था आरोपी
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने रिहा होने के बाद 10 दिसंबर, 2020 को बाला नगर (साइबराबाद) कैंपस में गया और एक 35 वर्षीय महिला को फंसा लिया। वह महिला को सिद्दीपेट के मूलगुप थाने के जाप्ता सिंगयापल्ली गांव में ले गया और वहां दोनों के शराब पीने के बाद आरोपी ने उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह महिला के जेवर लेकर फरार हो गया। गत दिनों उसने कावला वेंकटम्मा की हत्या कर दी।