वाराणसी: OLX पर बिक्री के लिए डाल दिया प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय कार्यालय, चार गिरफ्तार
गुरुवार को वाराणसी पुलिस के सामने ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, कुछ लोगों ने वाराणसी स्थित प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए OLX पर पोस्ट डाल दिया। हाई प्रोफाइल मामला देखकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने इसके पीछे जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही OLX से वो पोस्ट हटवाई गई। आइये, पूरा मामला जानते हैं।
7.5 करोड़ मांगी कार्यालय की कीमत
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय है। लक्ष्मीकांत ओझा नाम की ID से किसी व्यक्ति ने इस कार्यालय को बेचने के लिए OLX पोस्ट अपलोड कर दी। इसके बदले उस व्यक्ति ने 7.5 करोड़ रुपये की कीमत की मांग की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से सांसद हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक कार्यालय वाराणसी में भी बनाया है।
मामले में अब तक चार लोग गिरफ्तार
वाराणसी के SSP ने बताया कि मामले में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने ये फोटो खींचकर OLX पर अपलोड की थी। उनका यह बयान आप नीचे वीडियो में सुन सकते हैं।
यहां सुनिये SSP का बयान
मामले की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज18 के अनुसार, पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की पोस्ट को OLX पर 'हाउस एंड विला' कैटेगरी में पोस्ट किया गया था। पोस्ट अपलोड करने वाले व्यक्ति ने बाथरूम के साथ चार बेडरूम, 6,500 स्क्वेयर फीट बिल्ड अप एरिया और घर के साथ कार पार्किंग की जगह मिलने जैसी जानकारी भी दी थी। प्रोपर्टी का नाम 'प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी' ही दिया गया था। पुलिस ने OLX से यह पोस्ट हटवा दी है और मामले की जांच में जुटी है।
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए भी की जा चुकी है ऐसी ही पोस्ट
यह पहली बार नहीं है जब OLX पर बिक्री के लिए किसी सार्वजनिक या विशेष महत्व वाली चीजों और इमारतों को लिस्ट किया गया है। इससे पहले अप्रैल में गुजरात स्थित 'स्टैच्यू ऑफ इंडिया' को भी बेचने के लिए OLX पर पोस्ट कर दिया गया था। उस पोस्ट में स्टैच्यू की कीमत 30,000 करोड़ रुपये बताई गई थी। पोस्ट में कहा गया था कि स्टैच्यू की बिक्री से मिलने वाले पैसे को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दान किया जाएगा।
पुलिस में दी गई थी शिकायत
दुनिया के सबसे बड़े स्टैच्यू को बेचने की पोस्ट की जानकारी सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दी थी। उस समय OLX पर भी सवाल उठे थे कि वो बिना जांच किए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट अपलोड करने की अनुमति देती है।