प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी दूसरे दिन वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले दिन मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया और कई परियोजनाओं की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सोमवार दोपहर 2ः15 बजे ट्रेन को वाराणसी स्टेशन से रवाना करेंगे। इस ट्रेन से प्रयागराज और कानपुर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।
क्या रहेगा ट्रेन का समय?
वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6ः00 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 2ः00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह 3ः00 बजे चलेगी और रात में वाराणसी पहुंचेगी। इसका नियमित संचालन 20 दिसंबर से होगा। ट्रेन में वाई-फाई के अलावा किताब पढ़ने के लिए सीट पर LED लाइट और सीट के नीचे चार्जर होगा। यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। बता दें, यह केरल के कासरगोड-तिरुवनन्तपुरम के बाद दूसरी संतरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री
वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा प्रधानमंत्री लॉजिस्टिक को बढ़ावा देने के लिए ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के नए दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से नए भाऊपुर जंक्शन खंड का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वह विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम संस्करण में भी हिस्सा लेंगे और स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने दौरे के पहले दिन कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन और थिरुक्कुरल, मणिमेकलाई और अन्य शास्त्रीय तमिल साहित्य के बहु-भाषा अनुवाद का उद्घाटन किया था।