Page Loader
करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे करगिल, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल पहुंचेंगे (फाइल तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

करगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे करगिल, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लद्दाख के करगिल का दौरा करेंगे और करगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह द्रास में स्थित करगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे। उनके दौरे से पहले स्मारक के आसपास सुरक्षा के काफी कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी थी।

परियोजना

क्या है शिंकुन ला सुरंग परियोजना?

जानकारी के मुताबिक, शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग का निर्माण लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। यह सुरंग निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फीट की ऊंचाई पर होगी। यह सुरंग पूरी होने पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। शिंकुन ला सुरंग शस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी। साथ में लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी