प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, लोगों से की बातचीत
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में लोगों से बातचीत की।
मोदी ने टोकन लिया और लोक कल्याण मार्ग से विश्वविद्यालय तक येलो लाइन पकड़ी। प्रधानमंत्री को देखकर मेट्रो में बैठे लोग दंग रह गए।
मोदी ने ट्वीट भी किया, 'मेट्रो से DU कार्यक्रम के लिए रास्ते में हूं। युवाओं को अपने सहयात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं।'
सफर
पहले भी प्रधानमंत्री कर चुके हैं मेट्रो से सफर
प्रधानमंत्री मोदी जब दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पहुंचे तो सुरक्षा से घिरे रहे। इस दौरान उन्होंने मेट्रो आने का इंतजार किया। उनके साथ कोच में बैठने वाले लोगों में अधिकतर युवा थे।
यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री ने मेट्रो के जरिए सफर किया है। इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली और अन्य राज्यों की मेट्रो सेवाओं का आनंद लिया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय में 3 नए भवनों की आधारशिला रखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने किया मेट्रो में सफर
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with people in Delhi Metro on his way to attend the centenary celebrations of Delhi University. pic.twitter.com/BGmewjqTP2
— ANI (@ANI) June 30, 2023