
प्रधानमंत्री मोदी का असम दौरा 14 अप्रैल को, हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह करीब 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यहां मोदी गुवाहाटी AIIMS के अलावा तीन अन्य मेडिकल कॉलेज लोगों को समर्पित करेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट और पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले ब्रह्मपुत्र नदी के एक पुल की आधारशिला रखेंगे। इससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा।
दौरा
बिहू नृत्य देखेंगे प्रधानमंत्री
दौरे पर रहने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सुरसजाई स्टेडियम में मेगा बिहु नृत्य में शामिल होंगे, जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार भाग ले रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से असम के लोगों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि बिहू यहां की जीवन रेखा माना जाता है। सरमा ने इसका वीडियो भी शेयर किया।
प्रधानमंत्री शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाई कोर्ट की प्लेटिनम जयंती के समापन समारोह में भी भाग लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री सरमा ने शेयर किया मेगा बिहू की तैयारी का वीडियो
5 days to go ! #MegaBihu pic.twitter.com/rQ4VBBFJwZ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 10, 2023