
कौन है प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त नाजिम, जिसके साथ उन्होंने श्रीनगर में सेल्फी ली?
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एक स्थानीय उद्यमी को अपना दोस्त बताते हुए सेल्फी ली।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर उद्यमी के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, 'मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उनके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने सेल्फी का अनुरोध किया। उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
मुलाकात
मधुमक्खी पालन करते हैं नाजिम
नाजिम नजीर पुलवामा के रहने वाले हैं। उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बताया कि उन्होंने 2018 में अपने घर की छत पर 2 मधुमक्खी के डिब्बे रखे थे। उस समय वह कक्षा 10 में थे।
उन्होंने बताया कि स्कूल से आकर वह उनकी देखभाल करते थे। बाद में इंटरनेट पर धीरे-धीरे इसके बारे में जाना। 2019 में उन्होंने इस मधुमक्खी पालन को बढ़ाने के बारे में सोचा।
उन्होंने कहा कि अब वह इससे काफी पैसा कमा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
नाजिम नजीर ने बताई अपनी सफलता की कहानी
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के नाजिम नजीर जी ने मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में जो कमाल किया है, वो हर किसी के लिए एक मिसाल है। pic.twitter.com/Laxq36zGz9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2024
योजना
5,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभांरभ किया
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इसमें 'स्वदेश दर्शन' और 'प्रशाद' (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की 52 पर्यटन संबंधी परियोजना भी शामिल रहीं।
इसके अलावा श्रीनगर में हजरतबल दरगाह का एकीकृत विकास भी किया जाएगा। मोदी ने 1,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र भी बांटे।