राम मंदिर: प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, बोले- भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं के आराध्य भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले एक विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे इस दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।'
अनुष्ठान
11 दिन तक चलेगा अनुष्ठान
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, 'इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है...।'
प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में एक यूट्यूब लिंक भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को एक संदेश दिया है।
संदेश
नासिक से शुरू करेंगे अनुष्ठान
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूट्यूब संदेश में कहा कि शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ और आराधना से पहले कठोर व्रत करना होता है, इसलिए वह यह अनुष्ठान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक में स्थित पंचवटी से शुरू करेंगे, जहां श्रीराम ने अपने जीवन का काफी समय बिताया था।
उन्होंने कहा कि वह राम मंदिर उन लोगों की प्रेरणा लेकर जाएंगे, जिन्होंने इसके लिए अपना जीवन समर्पित किया।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…