
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यूक्रेन और पश्चिम एशिया में शांति के लिए काम को तैयार
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बातचीत के दौरान यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध पर चिंता जताई और शांति बहाली के लिए भारत के योगदान की बात कही।
जर्मन चांसलर के साथ सातवें अंतर-सरकारी परामर्श के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष दोनों देशों के लिए चिंता का विषय हैं। भारत का हमेशा मानना है कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता।"
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "भारत शांति बहाली के लिए हरसंभव योगदान को तैयार। मैं और ओलाफ इस बात पर सहमत हैं कि 20वीं सदी में स्थापित वैश्विक मंच 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए अपर्याप्त थे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है। भारत-जर्मनी संबंध 2 सक्षम और मजबूत लोकतंत्रों के बीच परिवर्तनकारी साझेदारी है, न कि लेन-देन वाला रिश्ता है।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस को संबोधित किया
Addressing the press meet with German Chancellor @Bundeskanzler @OlafScholz.https://t.co/jArwlC2aCL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2024