
यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान से तनाव के बीच अपने पहले राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है।
उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा का जिक्र कर कहा, "निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है। एक बेहतर दुनिया की जगह पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहा है, उससे एक दिन पाकिस्तान खत्म हो जाएगा।"
बयान
अब खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा- मोदी
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उनकी सैन्य कार्रवाई खत्म नहीं हुई है, बल्कि स्थगित हुई है। पाकिस्तान ने आगे अगर ऐसी कोई हरकत की तो उसको जवाब मिलेगा। उसे कसौटी पर परखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत का मत एकदम साफ है कि खून-पानी एक साथ नहीं बह सकते। आतंकवाद-व्यापार एक साथ नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं को उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान से अब केवल आतंकवाद खत्म करने और PoK पर बात होगी।
बयान
पाकिस्तान को अगर बचना है तो आतंकवाद ढांचे को नष्ट करना होगा- मोदी
मोदी ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंकी ढांचे का सफाया करना ही होगा, इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।"
उन्होंने कहा, "भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। आश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है।"
उद्देश्य
मोदी ने बताई आगे की नीति
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की नई नीति है। इस ऑपरेशन ने एक नई लकीर खीची हैं।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य गिनाते हुए कहा, "अब भारत पर हमला हुआ तो, पाकिस्तान को भारत अपनी शर्तों पर मुंहतोड़ जवाब देगा, दूसरा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा और भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा और तीसरा हम आतंक के सरकार और आकाओं को अलग अलग नही देंखेगे।"