प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का हिस्ट्री चैनल पर होगा प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा। इसमें रेडियो कार्यक्रम से जुड़ी तमाम बातें और कुछ प्रमुख लोगों की बातचीत को दिखाया जाएगा। 'मन की बातः भारत की बात' नाम से शो का प्रसारण हिस्ट्री चैनल TV18 पर 2 जून को रात 8ः00 बजे किया जाएगा। शो का ट्रेलर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उन्होंने लिखा, 'नए भारत की बुलंद आवाज...मन की बात, भारत की बात।'
टीवी कार्यक्रम में कई प्रमुख लोगों की दिखेंगे
हिस्ट्री चैनल की ओर से जारी ट्रेलर में कार्यक्रम की खासियत बताई गई है। साथ ही इसमें गीतकार मनोज मुंतशिर, प्रसून जोशी, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, पत्रकार और रेडियो जॉकी की बातचीत दिखाई गई है। बता दें कि 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2014 से आकाशवाणी पर हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी देश और दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपने मन की बात करते हैं। कार्यक्रम को देशभर में सुना जाता है।