Page Loader
पुलवामा हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी की जवानों को श्रद्धांजलि, बोले- बलिदान याद रखा जाएगा
पुलवामा हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी

पुलवामा हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी की जवानों को श्रद्धांजलि, बोले- बलिदान याद रखा जाएगा

लेखन गजेंद्र
Feb 14, 2024
10:22 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ठीक 5 साल पहले हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।' यह आतंकी हमला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 14 फरवरी, 2019 को जवानों को ले जा रहे काफिले पर हुआ था।

श्रद्धांजलि

हमले में शहीद हुए थे 40 जवान

पुलवामा जिले में 2,500 सशस्त्र जवानों के काफिले को 78 वाहनों से ले जाया जा रहा था। इस दौरान विस्फोटक से लदा वाहन जवानों के वाहनों से टकरा गया। आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी मसूद अजहर के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आत्मघाती हमलावर की पहचान पुलवामा के कश्मीरी युवक आदिल अहमद डार के रूप में हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री का संदेश