उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए कहां-कहां जाएंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं, जो इस साल से शुरू हो रहे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देंगे।
दिल्ली से सुबह 8:30 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया।
इसके बाद मोदी सीधे उत्तरकाशी के मुखवा गए और माता गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थान पर पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किए गए पारंपरिक लोक नृत्य में भी शामिल रहे।
पर्यटन
व्यू प्वाइंट से देखा हर्षिल घाटी
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:30 बजे तक उत्तराखंड में रहेंगे और उसके बाद दिल्ली जाने के लिए देहरादून हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएंगे।
मोदी ने यहां एक पैदल यात्रा औऱ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई और हर्षिल में एक रैली को भी संबोधित किया।
मुखवा में प्रधानमंत्री के स्वागत में गांव को फूलों से सजाया गया है और व्यू प्वाइंट भी बनाया है, जहां से उन्होंने हर्षिल घाटी और माउंट श्रीकंठ, हॉर्न ऑफ हर्षिल देखा।
ट्विटर पोस्ट
लोक नृत्य में शामिल हुए मोदी
#WATCH | उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने के दौरान उनके बीच पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/6A8En2DPfG
जानकारी
क्या है उत्तराखंड का शीतकालीन पर्यटन?
वैसे लोग उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में मैदानी की गर्मियों से निजात पाने पहुंचते हैं, लेकिन दिसंबर-मार्च के बीच सबसे सर्द दिनों में शीतकालीन पर्यटन शुरू होता है। प्रधानमंत्री के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने से यहां होमस्टे पर्यटन बढ़ेगा और गांवों में विकास होगा।