Page Loader
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से हैदराबाद हाउस में मिले प्रधानमंत्री मोदी 
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@MEAIndia)

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से हैदराबाद हाउस में मिले प्रधानमंत्री मोदी 

लेखन गजेंद्र
Feb 18, 2025
02:04 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। कतर अमीर और प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता कर रहे हैं। इससे पहले मोदी सोमवार को अमीर शेख का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पहुंच गए थे। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा कर उनके सफल प्रवास की कामना की थी।

मुलाकात

अमीर शेख को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

कतर के अमीर शेख को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और औपचारिक स्वागत हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री उपस्थित थे। राष्ट्रपति मुर्मू ने अमीर शेख के सम्मान में मंगलवार को भोज का आयोजन किया है। शेख और राष्ट्रपति मुर्मू के बीच कई मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी।

बातचीत

अमीर शेख के साथ आया है प्रतिनिधिमंडल

अमीर शेख के साथ उनका एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली दौरे पर आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया था कि कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय उस देश का सबसे बड़ा प्रवासी समूह है और कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान के लिए इसकी काफी सराहना होती है।

ट्विटर पोस्ट

अमीर शेख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया