Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया, वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया, वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
12:08 pm

क्या है खबर?

पहलगाम आतंकी हमले के डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ऊंचे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई और राज्य में 46,000 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मोदी ने तिरंगा झंडा लहराया और ब्रिज पर पैदल चले।

दौरा

क्या है चिनाब ब्रिज की खासियत?

जम्मू-कश्मीर के रायसी में स्थित चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है जो नदी के तल के स्तर से 359 मीटर (1,178 फीट) ऊपर स्थित है। यह एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है और यह USBRL का एक अहम हिस्सा है। यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं का मुकाबला कर सकता है और रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप को सह सकता है।

सुविधा

यात्रियों को सुविधा

वंदे भारत ट्रेन जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इस ट्रेन से श्रीनगर से कटरा का सफर महज 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होकर श्रीनगर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और शाम 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी। यह रियासी, सांगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोर स्टेशन पर रुकगी।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

ट्विटर पोस्ट

मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया