
UAE के बाद अब रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया सम्मानित
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाद अब रूस ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के रिश्तों को अभूतपूर्व ऊंचाई देने के लिए 'द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' सम्मान से नवाजा गया है।
उन्हें पुरस्कार देने के फैसले पर रूस के राष्ट्रपति व्हादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर किए।
बता दें कि मोदी को मिला यह सातवां विदेशी पुरस्कार है।
'द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल'
रूसी दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी
रूसी दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और बेहतर बनाने में प्रधानमंत्री मोदी के अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
मोदी से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
बता दें कि रूस भारत के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक है और पूरे देश में उसे एक दोस्त की नजर से देखा जाता है।
ट्विटर पोस्ट
रूसी दूतावास ने जारी किया बयान
On April 12, @narendramodi was decorated with the Order of St Andrew the Apostle for exceptional services in promoting special privileged strategic partnership between 🇷🇺 and 🇮🇳 and friendly relations between the Russian and Indian peoples.@mfa_russia @MEAIndia @IndEmbMoscow pic.twitter.com/jUFt5aawxw
— Russia in India (@RusEmbIndia) April 12, 2019
इतिहास
'द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' का इतिहास
रूस के राजा ज़ार पीटर प्रथम ने सेंट एंड्रयू द एपोस्टल के सम्मान में 17वीं शताब्दी के अंत में इस सम्मान की स्थापन की थी।
सेंट एंड्रयू ईसा मसीह के 12 शिष्यों में से एक थे।
इसे अक्टूबर 1917 में हुई साम्यवादी आंदोलन के बाद खत्म कर दिया गया था।
हालांकि इसे बाद में 1 जुलाई 1998 को फिर से शुरु किया गया।
तब से लेकर 2018 तक इस पुरस्कार से केवल 18 लोगों को नवाजा गया है।
जायद मेडल
UAE ने किया था 'जायद मेडल' से सम्मानित
बता दें कि इससे पहले 4 अप्रैल को UAE ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'जायद मेडल' से सम्मानित करने का ऐलान किया था।
रूस की तरह UAE ने भी दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा था।
इस मौके पर UAE के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित किया।