प्रधानमंत्री मोदी का यह ट्वीट बना इस साल का 'गोल्डन ट्वीट'
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया ट्वीट भारत में इस साल सबसे ज्यादा लाइक और रिट्वीट होने वाला ट्वीट बना है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने इसे इस साल का 'गोल्डन ट्वीट' बताया है। प्रधानमंत्री मोदी के विजयी ट्वीट को 1.2 लाख लोगों ने रीट्वीट और 4.2 लाख लोगों ने लाइक किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे चर्चित राजनेताओं में सबसे आगे रहे। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह है इस साल का गोल्डन ट्वीट
ट्विटर पर सबसे चर्चित रहे ये पांच राजनेता
ट्विटर ने #ThisHappened in 2019 in India नाम से जारी रिपोर्ट में अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे चर्चित नेता, अभिनेता और हैशटैग आदि का ऐलान किया है। नेताओं की बात करें तो सबसे आगे नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी रहे। ये क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर रहे। इनके बाद अमित शाह तीसरे, अरविंद केजरीवाल चौथे और योगी आदित्यनाथ पांचवे नंबर पर रहे। इन्हें लाखों लोगों ने ट्विट में टैग कर अपनी बातें रखीं।
खेल के क्षेत्र में कोहली के ट्वीट ने मारी बाजी
विराट कोहली ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था। इसमें कोहली ने लिखा, 'आप हम सबके लिए बड़े भाई हैं और जैसा मैंने पहले कहा कि आप मेरे कप्तान रहेंगे।' इस ट्वीट को 45,000 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट और चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था। यह भारत में खेल के क्षेत्र में इस साल का सबसे चर्चित ट्वीट रहा।
कोहली के इस ट्वीट ने मारी बाजी
मनोरंजन के पर्दे पर विजय के ट्वीट का जलवा
इस साल 21 जून को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय ने अपनी फिल्म बिगिल का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था। इस ट्वीट को 99,000 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट और दो लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया गया। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। विजय का यह ट्वीट भारत में मनोरंजन के क्षेत्र में कमेंट के साथ सबसे ज्यादा रिट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया है। यह ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।
यह है फिल्म बिगिल का पोस्टर
इस साल सबसे चर्चित रहे ये हैशटैग
इस साल भारत में जिन हैशटैग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ वो क्रमश: #loksabhaelections2019, #chandrayaan2, #cwc19, #pulwama, #article370, #bigil, #diwali, #avengersendgame, #ayodhyaverdict, #eidmubarak रहे।